आम बजट : वित्तमंत्री की घोषणा, खरीद पाएंगे अपना घर
गुरुवार, 28 फ़रवरी 2013 (12:15 IST)
FILE
नई दिल्ली। वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार को वर्ष 2013-14 के लिए आम बजट पेश करते हुए आवासीय भवन खरीदने हेतु कर्ज पर एक लाख तक की अतिरिक्त ब्याज छूट की घोषणा की, जिससे हाउसिंग सेक्टर में खुशी की लहर देखी गई।
इस पर हमारे एक्सपर्ट प्रो. श्रीपाल सकलेचा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वित्तमंत्री की इस घोषणा से आवास निर्माण क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा एवं मध्यमवर्गीय करदाता किराए की बजाय स्वयं का मकान खरीदने के लिए प्रोत्साहित होंगे।
उन्होंने कहा कि यह छूट करदाता को आय में से प्राप्त होगी या देय करने से मिलेगी। यह बजट प्रावधानों की विस्तृत घोषणा के बाद ही मालूम होगी। (वेबदुनिया)