पाकिस्तान ने नष्ट नहीं की S-400 मिसाइल, JF 17 को लेकर किया था झूठा दावा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 10 मई 2025 (10:43 IST)
India Pakistan War : भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि पाकिस्तानी जेएफ-17 लड़ाकू विमानों से दागी गई हाइपरसोनिक मिसाइलों द्वारा आदमपुर में भारत की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट किए जाने का पाकिस्तान का दावा झूठा है। ALSO READ: मोदी का 360 डिग्री मास्टरस्ट्रोक, युद्ध जैसी चुनौती में भारत की अजेय शक्ति और वैश्विक नेतृत्व
 
पाकिस्तान के सरकारी पीटीवी ने पहले खबर दी थी कि पाकिस्तान वायु सेना की हाइपरसोनिक मिसाइलों ने आदमपुर में एस-400 प्रणाली को नष्ट कर दिया। चीन की शिंहुआ समाचार एजेंसी ने भी दावा किया कि पाकिस्तान के ‘जेएफ-17 थंडर’ जेट ने भारत के पंजाब में भारत की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया। भारतीय वायु सेना के प्रवक्ता ने कहा कि ये खबरें झूठी हैं।
 
क्या है S-400 डिफेंस सिस्टम

 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी