त्रिपुरा औद्योगिक विकास निगम (टीआईडीसी) ने सोमवार को कहा कि 300 करोड़ रुपए के अनुमानित निवेश से एक रबड़ पार्क और दो सीमेंट संयंत्र त्रिपुरा में स्थापित किए जाने की संभावना है।
प्रस्तावित 300 करोड़ रुपए के रबड़ पार्क से राज्य में रबड़ की खेती में जबरदस्त बदलाव आएगा।
टीआईडीसी के चेयरमैन पबित्र कर ने कहा कि रबड़ पार्क का उद्घाटन दो जुलाई को होना था, लेकिन वाणिज्य मंत्री आनन्द शर्मा से समय नहीं मिलने की वजह से इसका उद्घाटन टाल दिया गया।
इस समय, त्रिपुरा में 35,760 हेक्टेयर क्षेत्र में रबड़ की खेती होती है। इस बीच, बिड़ला कॉर्पोरेशन ने घोषणा की है कि त्रिपुरा में सालाना 30 लाख टन क्षमता का एक सीमेंट संयंत्र स्थापित करेगी। (भाषा)