भारत को लग रही है मंदी की आँच

सोमवार, 20 अक्टूबर 2008 (17:48 IST)
केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने सोमवार को कहा कि भारत वैश्विक आर्थिक संकट के तरंगीय प्रभाव को महसूस कर रहा है। यद्यपि इसका सीधा प्रभाव पड़ने की संभावना नहीं है।

यहाँ भारत-जर्मनी द्विपक्षीय विकास सहयोग के पचास वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कर्ज का संकट पूरे विश्व में हावी है और इसका हम पर भी असर पड़ा है। हमने बड़ी मात्रा में तरलता बढ़ाने के लिए कई उपाय किए।

चिदंबरम ने कहा देश में विनियमन एवं नियामक का अच्छा ढाँचा मौजूद है। उन्होंने कहा हमारी बैंकिंग प्रणाली काफी मजबूत है और हमारे बैंकरों के पास पर्याप्त पूँजी है एवं उनका नियमन भी बढ़िया ढंग से हो रहा है। उन्होंने दोहराया कि वर्ष वैश्विक मंदी के बावजूद 2008-09 में देश करीब आठ फीसदी की विकास दर हासिल करेगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें