गुरुवार को भारत के आम लोगों की कार 'नैनो' को पेश करने के बाद देश के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा का अगला सपना है लोगों को कम कीमत वाली पानी शुद्ध करने की मशीन (वॉटर प्यूरिफॉयर) उपलब्ध कराना।
उन्होंने बताया कि उनके अगले सपने को साकार इसके लिए कंपनी ने तैयारियाँ प्रारंभ कर दी हैं। बाजार में पानी शुद्ध करने वाली मशीनों की कीमत 6,000 से 15,000 रुपए के बीच है, तब हमें यह ध्यान रखना होगा कि भारत में आम आदमी की औसत आय 3,500 प्रतिमाह से भी कम है, इसलिए आम लोगों को शुद्ध पानी कम कीमत खर्च कर मिलना चाहिए।
नाम नैनो ही क्यों रखा : कार का नाम नैनो रखे जाने के बारे में रतन टाटा ने कहा कि हमने नाम 'नैनो' इसलिए चुना क्योंकि यह आकार में तो छोटी है, लेकिन टेक्नॉलॉजी में कहीं बड़ी है।
क्या होता है नैनो : इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में नैनो टेक्नॉलॉजी अपेक्षाकृत नया नाम है। यह शब्द बोलचाल की भाषा में करीब दस साल पहले आया। नैनो-मीटर का अर्थ होता है एक मीटर का अरबवाँ भाग।
टाटा मोटर्स : टाटा मोटर्स भारत की सबसे बड़ी वाहन कंपनी है। वर्ष 2006-07 में इसका राजस्व 7.2 अरब डॉलर रहा। ट्रक व बस जैसे व्यावसायिक वाहनों में अग्रणी। भारतीय सड़कों पर 40 लाख टाटा वाहन दौड़ रहे हैं।