शाहरुख के 'विला' पर आयकर की नजर

सोमवार, 10 जनवरी 2011 (21:42 IST)
FILE
आयकर विभाग ने बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को संयुक्त अरब अमीरात में 17.84 करोड़ रुपए के विला पर कर अदा करने का नोटिस जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि एक रीयल एस्टेट कंपनी ने अपनी परियोजना के प्रचार के लिए शाहरुख को आकलन वर्ष 2008-09 के लिए यह विला उपहार में दिया है।

सूत्रों ने बताया कि अप्रैल, 2009 में शाहरुख ने आकलन वर्ष 2008-09 के लिए अपनी मकान, प्रापर्टी, पेशे, पूँजीगत लाभ और अन्य स्रोतो से 126.31 करोड़ की आमदनी की घोषणा की थी। आयकर रिटर्न में शाहरुख ने दुबई के सिग्नेचर विला का भी उल्लेख किया था। यह विला नखील पब्लिक ज्वाइंट स्टाक कंपनी (एनपीजेएससी) ने शाहरुख को भेंट में दिया था।

आयकर विभाग के अनुसार अभिनेता को यह विला दुबई की कंपनी ने अपनी योजनाओं के प्रोत्साहन के लिए भेंट किया था। विभाग ने कहा है कि भेंट में मिला यह विला कर के दायरे में आता है, जिसके लिए उन्हें 26 नवंबर 2010 को नोटिस भेजा गया है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें