SBI पर लगा 1 करोड़ का जुर्माना, जानिए क्या है वजह...

मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 (09:34 IST)
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर सख्त कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया है। स्टेट बैंक पर 1 करोड़ और स्टैडर्ड चार्टर्ड बैंक पर 1.95 करोड़ का जुर्माना लगाया गया है।
 
रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि एसबीआई पर भारतीय रिजर्व बैंक डायरेक्शन्स 2016' दिए गए निर्देशों का अनुपालन न करने पर जुर्माना लगाया गया है। रिजर्व बैंक के अनुसार एक कस्टमर अकाउंट के मामले में यह शिकायत सही पाई गई कि स्टेट बैंक ने फ्रॉड की सूचना देने में देरी की।
 
रिजर्व बैंक ने कहा कि स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर कस्टमर प्रोटेक्शन-लिमिटिंग लायबिलिटी ऑफ कस्टमर्स इन ऑथराइज्ड बैंकिंग ट्रांजैक्शन्स, साइबर सिक्योरिटी फ्रेमवर्क्स इन बैंक्स, क्रेडिट कार्ड ऑपरेशन्स ऑफ बैंक्स और कोड ऑफ कंडक्ट इन आउटसोर्सिंग ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज बाइ बैंक्स जैसी गाइडलाइन के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया है।
 
रिजर्व बैंक ने दोनों बैंकों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा था। इस पर दोनों ही बैंक समुचित जवाब नहीं दे पाए और उन पर जुर्माना लगा दिया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी