नई दिल्ली। देश में आने वाले दिनों में कई त्योहार आ रहे हैं। दशहरे और दिवाली के त्योहारी सीजन में निजी विमान सेवा कंपनी एयर एशिया (Air Asia) विमान यात्रियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। एयर एशिया ने भारत से सभी अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर किराये में 50 प्रतिशत तक छूट के सीमित अवधि के ऑफर की घोषणा की है।
गोएयर के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने कहा कि कंपनी ने नेटवर्क विस्तार की आक्रमक योजना के तहत हर महीने कम से कम एक विमान अपने बेड़े में शामिल करने का लक्ष्य रखा है। उसने अब तक 7.6 करोड़ यात्रियों के उनके गंतव्यों तक पहुंचाया है और उसका लक्ष्य अगले दो साल में 10 करोड़ यात्रियों के आंकड़े तक पहुंचने का है।