एयरटेल ने की 4जी हाटस्पाट की कीमत घटाकर 999 रुपए

Webdunia
बुधवार, 13 दिसंबर 2017 (22:34 IST)
नई दिल्ली। भारती एयरटेल ने अपने 4जी हाटस्पाट उपकरण की कीमत घटाकर 999 रुपए करने की घोषणा की। इसके साथ ही यह ​हाटस्पाट अब अमेजन इंडिया पर भी ऑनलाइन उपलब्ध होगा।
 
कंपनी के बयान में कहा गया है कि ग्राहकों को 4जी हाटस्पाट पर सेवा के लिए एयरटेल 4जी सिम लेना होती है और वे पोस्टपेड या प्रीपेड प्लान चुन सकते हैं। कंपनी का यह उपकरण ग्राहकों को चलते-फिरते सुरक्षित हाई स्पीड वाई-फाई जोन की सुविधा देता है।
 
एक ही समय में इससे कई उपकरण कनेक्ट किए जा सकते हैं। इसके अनुसार, हाटस्पाट देशभर में एयरटेल के सभी रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है। ग्राहक जल्द ही अमेजन इंडिया से इसके लिए आर्डर कर सकेंगे। एयरटेल देश के सभी 22 दूरसंचार सर्किलों में 4जी दूरसंचार सेवाएं देती है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख