एमएसपी पर खरीद जारी : चौहान ने पत्रकारों से कहा कि आंध्रप्रदेश, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र और तेलंगाना में एमएसपी पर खरीद जारी है। उत्तरप्रदेश में तुअर की कीमतें वर्तमान में एमएसपी से अधिक हैं और केंद्र नोडल एजेंसियों के जरिए 100 प्रतिशत खरीद के लिए प्रतिबद्ध है। कर्नाटक में खरीद अवधि 30 दिन बढ़ाकर 1 मई कर दी गई है। सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के बजट में आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए अगले 4 वर्षों तक इन दालों की खरीद करने की घोषणा की थी।(भाषा)