बजाज ऑटो और कावासाकी के भारत में गठबंधन समाप्त

Webdunia
शनिवार, 25 मार्च 2017 (14:42 IST)
नई दिल्ली। मोटरसाइकल बनाने वाली प्रमुख कंपनी बजाज ऑटो ने प्रीमियम सेगमेंट की मोटरसाइकल बनाने वाली जापान की कंपनी कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज जापान के साथ अपना गठबंधन 1 अप्रैल 2017 से समाप्त करने की घोषणा की है।
 
बजाज ने शनिवार को यहां जारी बयान में बताया कि 1 अप्रैल से वह केटीएम ब्रांड से मोटरसाइकलों की बिक्री नहीं करेगी और अब तक बेची गई मोटरसाइकलों को किसी तरह की सेवाएं नहीं देगी बल्कि जापानी कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली भारतीय इकाई इंडिया कावासाकी मोटर प्राइवेट लिमिटेड भारत में केटीएम ब्रांड की मोटरसाइकलों की बिक्री करने के साथ ही उससे जुड़ी सेवाएं भी देगी।
 
बजाज ऑटो के प्रोबाइटिंग के अध्यक्ष अमित नंदी ने बताया कि वर्ष 2009 से कावासाकी मोटरसाइकलों की बिक्री उनके नेटवर्क से की जा रही थी लेकिन अब दोनों कंपनियों ने भारत में अपना गठबंधन समाप्त करने का निर्णय लिया है। भारत को छोड़कर दुनिया के अन्य हिस्सों में दोनों के कारोबारी रिश्ते बने रहेंगे और भविष्य में दोनों कंपनियां एकसाथ आ सकती हैं। (वार्ता)
अगला लेख