10 बैंकों के विलय का विरोध, बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन

मंगलवार, 22 अक्टूबर 2019 (20:35 IST)
जयपुर। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन एवं बैंक एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के आह्वान पर 10 बैंकों के विलय के फैसले के विरोध में बैंककर्मियों ने मंगलवार को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल पर रहकर विरोध प्रदर्शन किया।
 
एसोसिएशन के सचिव वाईके शर्मा ने इंडियन बैंक, ओबीसी बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, आन्ध्रा बैंक, यूनियन बैंक, सिंडीकेट बैंक, कॉर्पोरेशन बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक सहित 10 बैंकों के बड़े बैंकों में विलय को आमजन के हितों के खिलाफ बताते हुए कहा कि बड़े बैंक छोटे उद्यमियों पर ध्यान नहीं देंगे।
 
उन्होंने कहा कि बड़े बैंक बड़े ऋण देंगी, जो कि औद्योगिक घरानों को दिए जाएंगे एवं बड़ी राशि का ऋण खराब होने से बैंकों के दिवालिया होने की सभावनाएं बढ़ेंगी। शर्मा ने बताया कि इस विलय के विरोध में देश के 4 लाख बैंककर्मी हड़ताल पर रहे। इस दौरान बैंककर्मियों ने प्रदर्शन किया तथा ज्ञापन दिया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी