नई दिल्ली। करदाताओं के लिए खुशखबर है। चुनाव से पहले मोदी सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था, उसमें करदाताओं को जो छूटें दी गई थीं, वे पूर्ण बजट में भी जारी रहेंगी।
मोदी सरकार-2 अपना पूर्ण बजट 5 जुलाई को पेश करने वाली है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने फरवरी में अंतरिम बजट पेश किया था। अब खबरें हैं कि सरकार ने अंतरिम बजट में टैक्स में जो छूटें करदाताओं को प्रदान की थीं, वे पूर्ण बजट में जारी रहेंगी।
मंत्रालय ने एक परिपत्र में यह भी कहा कि वह सिर्फ उन आवश्यक मदों के लिए अतिरिक्त आवंटन करेगा, जिनके लिए अंतरिम बजट में आवंटन नहीं किया गया था। मंत्रालय ने कहा कि अंतरिम बजट 2019-20 में किए गए आवंटनों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
वित्त मंत्री सीतारमण की बजट टीम में वित्त (राज्य) मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम शामिल हैं। आधिकारिक टीम का नेतृत्व वित्त सचिव सुभाष चंद्र गर्ग, खर्च सचिव गिरीश चंद्र मुर्मु, राजस्व सचिव अजय भूषण पांडेय, दीपम सचिव अतनु चक्रवर्ती और वित्तीय मामलों के सचिव राजीव कुमार करेंगे।
पिछली मोदी सरकार में रक्षामंत्री रह चुकीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के सामने बजट में सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था, बढ़ती गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों तथा गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के समक्ष तरलता के संकट जैसी वित्तीय चुनौतियों सामने होंगी। नवगठित 17वीं लोकसभा का पहला सत्र 17 जून से 26 जुलाई तक चलेगा। वित्त वर्ष 2019-20 के लिए आर्थिक समीक्षा बजट से एक दिन पहले 4 जुलाई को जारी होगी।