एचडीएफसी के प्रमुख दीपक पारेख को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

शनिवार, 6 फ़रवरी 2016 (11:56 IST)
इंदौर। एचडीएफसी बैंक के प्रमुख दीपक पारेख को इंदौर मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल मैनेजमेंट कॉन्क्लेव में लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
 

इस अवसर पर पारेख ने कहा कि राष्ट्र की संपन्नता सोने से नहीं व्यापार से झलकती है। उन्होंने वर्तमान सरकार को कोयला खदान, स्पेक्ट्रम आदि की ई-टेंडर के माध्यम से पारदर्शितापूर्ण आवंटन का श्रेय दिया। 
 
पारेख ने कहा कि देश की 80 प्रतिशत जीडीपी शहरों से आती है यदि हम ग्रामीण क्षेत्रों से इसे बढ़ाना चाहें तो क्या बदलाव होंगे।
 


इस मैनेजमेंट इवेंट में दो हजार मैनेजर्स, सीईओ, एंटरप्रेन्योर्स और थिंकर्स के साथ ही तीन हजार बिजनेस स्टूडेंट्स शामिल हो रहे हैं। इस साल कॉन्क्लेव की थीम इंडिया इंकॉर्पोरेशन- रीइवेंटिंग ग्रोथ है।

दीपक पारेख के बारे में : दीपक पारेख एचडीएफसी के चेयरमैन हैं। 11 जनवरी से 17 जुलाई 2009 तक उन्होंने सत्यम कंप्यूटर्स में एक स्वतंत्र निदेशक के रूप में भी कार्य किया। 2006 में पद्मभूषण से सम्मानित दीपक कड़ी मेहनत में विश्वास रखते हैं। 
 
पारेख का जन्म 18 अक्टूबर 1944 को मुंबई शहर में हुआ था। उन्होंने बंबई विश्वविद्यालय से बीकॉम किया और उसके बाद इंग्लैंड और वेल्स से चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा पास की। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर अर्न्स्ट एंड यंग मैनेजमेंट कंसल्टेंसी सर्विसेज से की। भारत लौटने के बाद उन्होंने ग्रिंडलेज और चेस मेनहट्टन बैंक में बतौर सहायक प्रतिनिधि (दक्षिण एशिया) के रूप में भी काम किया। सन 1978 में वे एचडीएफसी से जुड़ गए। उनके अथक परिश्रम को देखते हुए कंपनी ने 1993 में उन्हें चेयरमैन बनाया।

वेबदुनिया पर पढ़ें