लगातार चौथे कारोबारी दिन सोने के दामों में गिरावट, चांदी भी टूटी

Webdunia
गुरुवार, 4 फ़रवरी 2021 (17:50 IST)
नई दिल्ली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को लगातार चौथे दिन सोने की कीमत 322 रुपए घटकर 47135 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई। वैश्विक बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट और रुपए की तेजी के चलते ऐसा हुआ।

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47457 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इसी तरह चांदी भी 972 रुपए घटकर 67170 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 68142 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, सोने की वैश्विक कीमतों में गिरावट और रुपए की मजबूती के चलते दिल्ली में 24 कैरेट के सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1825 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस और चांदी 26.61 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख