चांदी पहुंची 40 हजार के पार, सोने में मामूली गिरावट

Webdunia
गुरुवार, 18 जुलाई 2019 (10:31 IST)
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमती धातुओं में उतार-चढ़ाव के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 5 रुपए उतरकर 35085 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा, जबकि चांदी 324 रुपए उछलकर 40 हजार रुपए के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर 40500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

इससे पहले बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपए उतरकर 35500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रहा था, जबकि चांदी 660 रुपए उछलकर 40190 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव रही थी। जबकि सोना हाजिर 0.34 प्रतिशत गिरकर 1,401.21 डॉलर प्रति औंस पर रहा। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा 0.33 प्रतिशत गिरकर 1404.60 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 0.18 प्रतिशत चढ़कर 15.58 डॉलर प्रति औंस बिकी थी।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख