सोने-चांदी की चमक पड़ी फीकी, वैश्विक गिरावट का दिखा असर

शुक्रवार, 14 अगस्त 2020 (17:58 IST)
मुंबई। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में जारी गिरावट का असर भारतीय बाजार पर दिखने लगा है, जहां सोना और चांदी दोनों में गिरावट का रुख बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर आज 0.27 प्रतिशत गिरकर 1,947.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

इस दौरान अमेरिकी सोना वायदा 0.92 फीसदी फिसलकर 1,938.70 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 3.58 फीसदी लुढ़ककर 26.57 डॉलर प्रति औंस पर रही। घरेलू स्तर पर मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में शुक्रवार को सोना 0.98 प्रतिशत गिरकर 52,411 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा।

इस दौरान सोना मिनी ने 0.94 प्रतिशत लुढ़ककर 52,646 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार किया। चांदी 3.74 प्रतिशत फिसलकर 68,395 रुपए प्रति किलोग्राम पर और चांदी मिनी 3.62 प्रतिशत गिरकर 68,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी