फूडपांडा और आईआरसीटीसी की भागीदारी

बुधवार, 25 नवंबर 2015 (10:08 IST)
नई दिल्ली। ऑनलाइन माध्यम से खाना उपलब्ध कराने वाले प्लेटफार्म फूडपांडा ने मंगलवार को कहा कि उसने इंडियन रेलवे कैटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) के साथ भागीदारी की है। इस भागीदारी से रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान रेस्त्रां से खाने का ऑर्डर देने की सुविधा उपलब्ध होगी।
 

आईआरसीटीसी, भारतीय रेल की अनुषंगी है जो कि पर्यटन, कैटरिंग और ऑनलाइन टिकट के कामकाज को देखती है। इस नई भागीदारी की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से की जाएगी। फूडपांडा ने समयसीमा बताए बिना ही एक वक्तव्य में यह जानकारी दी है।
 
वक्तव्य में कहा गया है कि दिल्ली के बाद यह सेवा मुंबई, बेंगलुरु, पुणे और चेन्नई में भी शुरू की जाएगी। फूडपांडा देशभर के 200 शहरों में 12,000 से अधिक रेस्त्रां से खाने की पेशकश करती है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें