कोरोना संक्रमण की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग प्रभावित हुई है, जिससे दाम पर असर पड़ा है। सितंबर माह में कच्चे तेल की मांग पिछले 4 महीने में सबसे कम है। घरेलू बाजार में तीन सितंबर से डीजल कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है और अब तक 2.13 रुपए प्रति लीटर तक की कमी दर्ज की गई है।
कोलकाता में पेट्रोल 82.67 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा जबकि डीजल के दाम 15 पैसे घटकर 74.94 रहे। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.21 रुपए प्रति लीटर पर अपरिवर्तित रही, जबकि डीजल 14 पैसे घटकर 76.84 रुपए प्रति लीटर रह गया।