सोना 70 रुपए टूटा, चांदी 50 रुपए चमकी

शुक्रवार, 20 जनवरी 2017 (17:52 IST)
नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में पीली धातु में आई गिरावट के कारण शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में भी इनमें नरमी देखी गई। सोना 70 रुपए टूटकर 29,630 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, हालांकि औद्योगिक मांग में मामूली सुधार से चांदी 50 रुपए चमककर 41,450 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

 
लंदन तथा न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार सोना हाजिर 0.95 डॉलर टूटकर 1,202.70 डॉलर प्रति औंस पर रहा, हालांकि भविष्य में कीमतों में बढ़ोतरी की उम्मीद में फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 1.40 डॉलर चढ़कर 1,202.9 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ताजपोशी से पहले निवेशक सतर्क हैं इसलिए सोना लगभग स्थिर है तथा आने वाले समय में पीली धातु का रुख इस बात पर निर्भर करेगा कि ट्रंप सरकार किस प्रकार की वित्तीय नीतियां अपनाती है? यदि शेयर बाजार में अनिश्चितता रही तो सोने को बल मिल सकता है।
 
इस बीच लंदन में चांदी हाजिर 0.06 डॉलर की गिरावट के साथ 16.91 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें