सोना एक माह के उच्चतम स्तर पर

रविवार, 25 मार्च 2018 (12:23 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख तथा स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बीते सप्ताह सोने की कीमत 1 माह के उच्चतम स्तर 31,835 रुपए प्रति 10 ग्राम की ऊंचाई को छू गई। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठाव बढ़ने के कारण चांदी की कीमत भी तेजी दर्शाती बंद हुई।

बाजार सूत्रों ने कहा कि चीन और अमेरिका के बीच बीच व्यापार युद्ध भड़कने की ताजा आशंकाओं के बीच बाजार में सर्राफा मांग में तेजी आई और बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी कायम हो गई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में तेजी दर्शाता 1,346.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी तेजी के साथ 16.53 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
 
उन्होंने कहा कि इसके अलावा घरेलू बाजारों में ‘नवरात्र’ त्योहार की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली में आई तेजी से भी सोने की तेजी को  समर्थन प्राप्त हुआ। कमजोर होते शेयर बाजार के स्थान पर सर्राफा बाजार में निवेशकों के निवेश का रुख मुड़ने से भी कुछ हद तक कारोबारी धारणा में तेजी आई। राष्ट्रीय राजधानी  में लिवाली समर्थन के अभाव में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने क  क्रमश: 31,180 और 31,030 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कमजोर शुरुआत हुई।
 
लेकिन बढ़ते वैश्विक बाजार के अनुरूप और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने से इसमें तेजी लौटी तथा सप्ताहांत में ये कीमतें 545-545 रुपए की तेजी दर्शाती 1 माह  के उच्चतम स्तर क्रमश: 31,835 रुपए और 31,685 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। इससे पूर्व यह स्तर 27 फरवरी को देखने को मिला था। हालांकि छिटपुट सौदों के बीच एक सीमित दायरे में घट-बढ़ के बाद गिन्नी की कीमत सप्ताहांत में 24,800 रुपए प्रति 8 ग्राम के पूर्व सप्ताहांत के स्तर पर ही बंद हुई।
 
लिवाली और बिकवाली के झोंकों के बीच चांदी तैयार की कीमत 500 रुपए की तेजी के साथ सप्ताहांत में 39,600 रुपए प्रति किग्रा जबकि चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के दाम भी 525 रुपए की तेजी दर्शाती 38,895 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई। चांदी सिक्कों की कीमत भी 1,000 रुपए की तेजी के साथ लिवाल 74,000 रुपए और बिकवाल 75,000 रुपए प्रति सैकड़ा पर बंद हुई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी