सोने में फिर आई 446 रुपए की तेजी, चांदी भी 888 रुपए मजबूत

मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (20:06 IST)
नई दिल्ली। बहुमूल्य धातुओं की वैश्विक कीमतों में सुधार तथा रुपए का मूल्य घटने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोना 446 रुपए की तेजी के साथ 46,460 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 46,014 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 888 रुपए की तेजी के साथ 62,452 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जो पिछले कारोबार में 61,564 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

ALSO READ: तालिबान को मिला अमेरिका के भारी-भरकम निवेश का फायदा!
 
डॉलर में मजबूती आने के कारण मंगलवार को विदेशी मुद्रा विनिमय कारोबार के आरंभिक दौर में डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की गिरावट के साथ 74.27 रुपए प्रति डॉलर रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,793 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.88 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर बनी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि तेजी से फैलते कोरोना के डेल्टा संस्करण को लेकर चिंताओं के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखी गई।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी