एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक , चांदी 943 रुपए चढ़कर 47 हजार 146 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले दिन चांदी 46,203 पर बंद हुई थी। सोना सोमवार को 39,048 रुपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
पटेल ने कहा कि राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता को देखते हुए निवेशक क्रिसमस और नए साल से पहले अपनी पूंजी को कीमती धातु में रखना सुरक्षित विकल्प मान रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, सोना बढ़कर 1,491 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 17.60 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।