कारोबारियों ने बताया कि सोना लगातार दूसरे दिन मजबूत हुआ और 350 रुपए चमककर 40,070 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। यह 5 नवंबर के बाद पहला मौका है, जब पीली धातु 40 हजार के पार पहुंची है। चांदी की चमक लगातार सातवें दिन बढ़ी। यह 350 रुपए की मजबूती के साथ 47,930 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई जो 4 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में रही तेजी से स्थानीय स्तर पर सोने-चांदी को समर्थन मिला। लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 6.35 डॉलर की बढ़त में 1,504.1 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया जो 5 नवंबर के बाद का उच्चतम स्तर है। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.20 डॉलर की तेजी के साथ 1,509 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर भी 0.20 डॉलर की तेजी के साथ 17.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।