सोना चढ़ा, चांदी स्थिर

शनिवार, 6 फ़रवरी 2016 (18:51 IST)
नई दिल्ली। सोने की कीमतों में शनिवार को दिल्ली बाजार में लगातार सातवें दिन भी तेजी कायम रही। विदेशों में मजबूती के रुख और शादी-विवाह के मौसम की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विक्रेताओं की लिवाली के कारण सोना आज 30 रुपए चढ़कर नौ माह के उच्च स्तर 27,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सीमित सौदों के बीच चांदी भी 35,800 रुपए प्रति किग्रा पर स्थिर रही।
 
बाजार सूत्रों ने कहा कि शेयरों में बिकवाली और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में फिलहाल वृद्धि नहीं करने के संकेत से बहुमूल्य धातुओं की मांग बढ़ने से सोने की कीमतों पर अनुकूल असर हुआ।
 
इसके अलावा चालू शादी-विवाह के मौसम की मांग के कारण आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली से भी सोने को बल मिला।
 
न्यूयॉर्क में शुक्रवार के कारोबार में सोना 1.57 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,173.50 डॉलर प्रति औंस हो गया। इसी तरह चांदी 1.08 प्रतिशत की तेजी के साथ 15.01 डॉलर प्रति औंस हो गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें