सोना उच्चतम स्तर पर, चांदी भी चमकी

बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (15:37 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर गिरावट के बावजूद स्थानीय मांग मजबूत रहने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए चढ़कर एक सप्ताह के उच्चतम स्तर 29,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 100 रुपए चमककर 42,600 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।
 
लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.35 डॉलर फिसलकर 1,254.90 डॉलर प्रति औंस पर रहा। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.50 डॉलर की गिरावट के साथ 1,256.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। 
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि निवेशक अभी अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मार्च में हुई बैठक के ब्योरे का इंतजार कर रहे हैं। ब्योरे से भविष्य में दरों में बढ़ोतरी के बारे में संकेत मिल सकते हैं। इससे पहले सुस्त कारोबार के बीच सोने में मामूली गिरावट रही। 
 
पीली धातु के लिए अगली मनोवैज्ञानिक बाधा 1,260 डॉलर का स्तर है जिसे अभी यह पार नहीं कर पा रही है। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.01 डॉलर उतरकर 18.25 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें