सोना 30 रुपए टूटा, चांदी 50 रुपए फिसली

सोमवार, 8 अगस्त 2016 (16:34 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में गिरावट के कारण सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 30 रुपए गिरकर डेढ़ सप्ताह के निचले स्तर 30900 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा चांदी 50 रुपए फिसलकर लगभग दो सप्ताह के निचले स्तर 46250 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 
 
सोने-चांदी में लगातार दूसरे कारोबारी दिवस गिरावट दर्ज की गई है। लंदन में सोना हाजिर 4.15 डॉलर लुढ़ककर 1331.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया जो 29 जुलाई के बाद का इसका निचला स्तर है। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.5 डॉलर टूटकर 1336.9 डॉलर प्रति औंस बोला गया।   
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़े आने से वहां सितंबर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना बढ़ी है। इससे पीली धातु पर दबाव है। वहीं लंदन में चांदी हाजिर 0.01 डॉलर गिरकर 19.66 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
 
स्थानीय बाजार में सोना लगातार दूसरे कारोबारी दिवस पर टूटा है। सोना स्टैंडर्ड 30 रुपए उतरकर 29 जुलाई के बाद के निचले स्तर 30900 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा सोना बिटुर इतनी ही नरमी के साथ 30750 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 24200 रुपए प्रति आठ ग्राम पर टिकी रही।
 
चांदी भी दूसरे कारोबारी दिवस पर कमजोर हुई है। चांदी हाजिर 50 रुपए गिरकर 27 जुलाई के बाद के निचले स्तर 46250 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा 285 रुपए टूटकर 45940 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्कों के भाव अपरिवर्तित रहे। सिक्का लिवाली 75 हजार तथा बिकवाली 76 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे। 
 
कारोबारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दोनों कीमती धातुओं में आई गिरावट से स्थानीय बाजार में भी इन पर दबाव रहा। स्थानीय मांग सुस्त रही। आने वाले समय में भी इनके दाम वैश्विक भाव तथा स्थानीय मांग के अनुरूप तय होंगे। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें