स्थानीय बाजार में सोना लगातार दूसरे कारोबारी दिवस पर टूटा है। सोना स्टैंडर्ड 30 रुपए उतरकर 29 जुलाई के बाद के निचले स्तर 30900 रुपए प्रति दस ग्राम पर तथा सोना बिटुर इतनी ही नरमी के साथ 30750 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हालांकि गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 24200 रुपए प्रति आठ ग्राम पर टिकी रही।
चांदी भी दूसरे कारोबारी दिवस पर कमजोर हुई है। चांदी हाजिर 50 रुपए गिरकर 27 जुलाई के बाद के निचले स्तर 46250 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा 285 रुपए टूटकर 45940 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। सिक्कों के भाव अपरिवर्तित रहे। सिक्का लिवाली 75 हजार तथा बिकवाली 76 हजार रुपए प्रति सैकड़ा पर टिके रहे।