तीसरे दिन भी रही सोने-चांदी में तेजी

Webdunia
मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (17:04 IST)
नई दिल्‍ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में खुदरा जेवराती मांग आने से मंगलवार को सोना 150 रुपए चमककर 31,610 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 225 रुपए की तेजी में 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। दोनों कीमती धातुओं की चमक लगातार तीसरे दिन तेज हुई है।


अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 11.70 डॉलर की मजबूती के साथ 1,336.75 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। हालांकि जून का अमेरिकी सोना वायदा 6.1 डॉलर की गिरावट में 1,340.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी में 0.21 डॉलर की तेजी रही और यह 16.52 डॉलर प्रति औंस बोली गई।

कारोबारियों का कहना है कि इस बढ़त के पीछे वैश्विक कारकों का अधिक योगदान है। अमेरिका-चीन के बीच तनाव बढ़ने और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पड़ने से भी पीली धातु को बल मिला है। चीन में पांच अप्रैल से तीन दिन का अवकाश शुरू होने वाला है और उससे पहले वहां मांग तेज हुई है, जिससे वैश्विक स्तर पर इसके दाम बढ़े हैं। (वार्ता)

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख