नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही गिरावट के बावजूद घरेलू जेवराती मांग में सुधार से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को पीली धातु 32,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर टिकी रही। औद्योगिक ग्राहकी आने से चांदी 200 रुपए की छलांग लगाकर 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
विश्लेषकों के अनुसार, अमेरिका की स्टील और एल्यूमीनियम पर आयात शुल्क से अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया और ब्राजील को स्थाई रूप से मुक्त देशों की सूची में डालने और यूरोपीय संघ, कनाडा तथा मैक्सिको को एक जून तक इस जद से बाहर रखने की घोषणा से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर करीब साढ़े तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है।