नई दिल्ली। सुस्त स्थानीय मांग के दबाव में शनिवार को सोना लगातार पांचवें दिन टूटता हुआ 25 रुपए फिसलकर 22 सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर 31,090 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी भी 115 रुपए की गिरावट में 39,915 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
दोनों की कीमती धातुओं में वैश्विक स्तर पर गिरावट का असर भी आज बाजार खुलने पर देखा गया। विदेशों में सप्ताहांत पर सोना हाजिर 3.65 डॉलर फिसलकर 1,242.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.80 डॉलर की गिरावट में 1,241.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।