नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु की चमक फीकी पड़ने के बीच गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 80 रुपए चमककर 30,930 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 50 रुपए टूटकर 39,430 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं पर दबाव देखा गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 3.50 डॉलर उतरकर 1,228.05 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान अगस्त का अमेरिका सोना वायदा 4.6 डॉलर गिरकर 1,227.2 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी हाजिर 0.38 डॉलर उतरकर 15.53 डॉलर प्रति औंस बोली गई। (वार्ता)