सोना 50 रुपए टूटा, चांदी में मामूली बढ़त

मंगलवार, 24 जुलाई 2018 (18:05 IST)
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु पर बने दबाव के कारण मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में भी सोना 50 रुपए फिसलकर 30,840 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी पांच रुपए की मामूली बढ़त में 39,325 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
 
विदेशी बाजारों में सोना हाजिर 0.85 डॉलर टूटकर 1,223.60 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 1.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1,224 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
 
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई तेजी से सोना कमजोर पड़ा है। निवेशक अमेरिका और ईरान के बीच जारी विवाद को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहे हैं और इसलिए पीली धातु कुल मिलाकर कमजोर पड़ी हुई है।
 
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी हाजिर 0.07 डॉलर यानी 0.45 प्रतिशत की बढ़त में 15.44 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी