नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक बढ़ने के बीच घरेलू स्तर पर खुदरा जेवराती ग्राहकी आने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गुरुवार को 170 रुपए चमककर 31,570 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक मांग निकलने से चांदी भी 200 रुपए की छलांग लगाकर 37,800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 5.15 डॉलर चमककर 1,201.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 7.2 डॉलर की तेजी में 1,208.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चांदी 0.08 डॉलर चमककर 14.24 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता)