नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर तेजी के बीच घरेलू स्तर पर मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 105 रुपए टूटकर 31860 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा जबकि चांदी 70 रुपए चढ़कर 40900 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में लगभग तेजी का रुख रहा है।
सोना हाजिर 1.75 प्रतिशत बढ़कर 1303.35 डॉलर प्रति औंस पर रहा जबकि अमेरिका सोना वायदा 0.4 प्रतिशत गिरकर 1303.3 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी मामूली बढ़त के साथ 16.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा। (वार्ता)