नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं की चमक फीकी पड़ने के साथ जेवराती मांग कमजोर रहने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपए की गिरावट में 31,350 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। चांदी की औद्योगिक ग्राहकी घटने से यह भी 150 रुपए फिसलकर 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 4.85 डॉलर की गिरावट के साथ 1,250.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.40 डॉलर की गिरावट में 1,251.00 डॉलर प्रति औंस बोला गया।