नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु में अच्छी तेजी के बावजूद स्थानीय मांग कमजोर पड़ने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना गत कारोबारी दिवस के 31,650 रुपए प्रति दस ग्राम पर स्थिर रहा। चांदी की औद्योगिक ग्राहकी आने से यह 250 रुपए चमककर 40,750 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
थोक सर्राफा बाजार में वैवाहिक मांग अब समाप्त हो चुकी है। इस कारण वैश्विक तेजी का असर स्थानीय बाजार में नहीं दिखा। डॉलर की तुलना में रुपए की मजबूती ने भी सोने को चमकने से रोका। विदेशों से मिली जानकारी के अनुसार, वहां सोना हाजिर 8.05 डॉलर की मजबूती के साथ 1,262.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अगस्त का अमेरिकी सोना वायदा भी 6.40 डॉलर की बढ़त में 1,262.20 डॉलर प्रति औंस बोला गया।