वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2017-18 के अपने बजट भाषण में एक साझा आवेदन फार्म जारी करने की घोषणा की थी। इसे अब अधिसूचित कर दिया गया है। यह फार्म भारतीय प्रतिभूति बोर्ड (सेबी), भारतीय रिजर्व बैंक और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने मिल कर तैयार किया है।
वित्त मंत्रालय के अर्थिक विभाग द्वारा इस बाबत जारी अधिसूचना के अनुसार एफपीआई के लिए यही एक फार्म सेबी में पंजीकरण, बैंक खाता और डीमैट खाता खोलने तथा आयकर विभाग से स्थायी खाता संख्या प्राप्त करने के आवेदन में काम आएगा।