नई दिल्ली। अगर आपने अभी तक अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है तो चिंता करने की बात नहीं है क्योंकि सरकार ने आयकर रिटर्न की तारीख को एक महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है। पहले आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई थी, जो अब बढ़कर 31 अगस्त हो गई है।
चार्टेड अकाउंटेंट की संस्था ICAI ने केंद्र सरकार से रिटर्न की तारीख बढ़ने मांग की थी, जिसे उसने मान लिया है। तारीख बढ़ने से देश के करोड़ों आयकरदाताओं ने काफी राहत महसूस की है क्योंकि उन्हें यह डर सता रहा था कि कहीं 31 जुलाई तक वे रिटर्न नहीं भर सके तो उन्हें भारी जुर्माने का सामना करना पड़ेगा। Central Board of Direct Taxes (CBDT) ने ट्वीट करके आयकर रिटर्न की तारीक एक महीने बढ़ाए जाने की यह जानकारी भी दी है।
आमतौर पर हर साल टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख कुछ दिनों के लिए बढ़ जाती है। इस बार पेनल्टी का प्रावधान होने के कारण लोग आखिरी समय में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न फाइल करेंगे। ऐसे में टैक्स रिटर्न भरने वाले पोर्टल पर भी लोड बढ़ सकता है। इन्ही परेशानियों को देखते हुए सरकार ने रिटर्न की तारीख को बढ़ा दिया है।