अर्द्धकुंभ से पहले इलाहाबाद और बेंगलुरु के बीच इंडिगो की विमान सेवा

सोमवार, 24 सितम्बर 2018 (19:09 IST)
नई दिल्ली। किफायती विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने प्रयाग में अगले साल के आरंभ में होने वाले अर्द्धकुंभ से पहले इलाहाबाद और बेंगलुरु के बीच सेवा शुरू करने की घोषणा की है।
 
 
कंपनी ने सोमवार को बताया कि वह 15 नवंबर से इलाहाबाद और बेंगलुरु के बीच सेवा शुरू कर रही है। मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी 6 दिन इस मार्ग पर उड़ान उपलब्ध होगी। आरंभिक किराया 3,620 रुपए रखा गया है। इस मार्ग का आवंटन क्षेत्रीय संपर्क योजना 'उड़ान' के दूसरे चरण में उसे किया गया था।
 
उत्तरप्रदेश में यह इंडिगो का चौथा गंतव्य होगा। इससे पहले वह लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर से उड़ानें शुरू कर चुकी है। कंपनी के मुख्य रणनीतिक अधिकारी विलियम बोल्टर ने बताया कि इलाहाबाद उसके नेटवर्क में शामिल होने वाला 60वां गंतव्य होगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी