इंडिगो के विमान के पहिए में आई बड़ी खराबी, खींचकर आगे ले जाया गया...

रविवार, 23 सितम्बर 2018 (22:44 IST)
नई दिल्ली। कोलकाता से चेन्नई आ रहे इंडिगो के एक विमान में 22 सितंबर को चेन्नई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद हाइड्रोलिक प्रणाली में खराबी आ गई। शाम को चेन्नई में उतरने वाले ए-320 विमान के अगले पहिए में समस्या आ गई जिसके चलते उसे बाद में खींचकर आगे ले जाया गया।
 
 
चेन्नई हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया कि इंडिगो के एक विमान की हाइड्रोलिक प्रणाली में परेशानी आ गई थी लेकिन यह पूरे सुरक्षित तरीके से लैंड कर गया था।
 
इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि उसकी 6ई-3326 उड़ान में इंजन की कोई समस्या नहीं आई। विमान के लैंड होने के बाद उसके तीन हाइड्रोलिक में से एक खराब हो गया जिससे स्टीयरिंग व्हील प्रभावित हुआ। मानक परिचालन नियमों के अनुसार विमान को खींचकर पार्किंग तक ले जाया गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी