सूचना प्रौद्योगिकी कारोबार में बढ़ेंगी नौकरियां

मंगलवार, 29 नवंबर 2016 (20:02 IST)
नई दिल्ली। देश के सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र में अगले चार माह में पेशेवरों के लिए नौकरियों के अवसर तेजी से बढ़ सकते हैं। यह बात एक रोजगार सर्वे में सामने आई है, जिसमें गया है कि 76 प्रतिशत आईटी कंपनियां आने वाले महीनों में नई भर्तियां करने की योजना बना रही है।
एक्सपेरिस आईटी-मैनपावरग्रुप इंडिया के आज जारी आईटी रोजगार परिदृष्य सर्वे के अनुसार सबसे ज्यादा संभावनाएं दक्षिण के राज्यों में हैं इसके बाद पश्चिम, उत्तर और पूर्व क्षेत्र का नंबर है।
 
मैनपावरग्रुप इंडिया के प्रबंध निदेशक एजी राव ने कहा कि नौकरियों के बाजार में पहली छमाही में आई गति आगे के महीनों में भी बनी रहने की संभावना है और इसमें आईटी क्षेत्र सबसे आगे दिख रहा है। उन्होंने कहा कि अगले चार महीनों में नई भर्तियों का परिदृश्य बेहतर लगता है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें