जेट एयरवेज का धमाकेदार ऑफर, मूल किराए में 30 प्रतिशत की छूट

Webdunia
मंगलवार, 17 जुलाई 2018 (19:50 IST)
नई दिल्ली। देश की दूसरी सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज ने मंगलवार को सात दिन की सेल की घोषणा की है जिसमें घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर मूल किराए पर 30 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।

कंपनी ने बताया कि ऑफर के तहत 17 से 23 जुलाई तक टिकट बुक कराए जा सकेंगे तथा यात्रा की तारीख की कोई अवधि तय नहीं की गई है। यह ऑफर एक तरफ की या दोनों तरफ की यात्रा के लिए भी मान्य है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख