जेट एयरवेज शुरू करेगी 3 नए मार्गों पर उड़ान

मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (01:29 IST)
मुंबई। जेट एयरवेज ने 1 मई से तीन नए मार्गों पर अपनी सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। इसके अलावा कुछ मार्गों पर उड़ानों की संख्या बढ़ाई जाएगी जबकि दो मार्गों पर वाइड बॉडी विमानों का इस्तेमाल शुरू किया जाएगा। 
एयरलाइंस ने बताया कि कोलकाता-लखनऊ, नागपुर-दिल्ली और कोझिकोड-बेंगलुरु मार्गों पर 1 मई से वह दैनिक उड़ानें शुरू करने वाली है। अब तक इन मार्गों पर उसकी सीधी सेवाएं नहीं थीं। इसके अलावा दिल्ली-अमृतसर और मुंबई-कोलकाता के बीच अतिरिक्त उड़ानें शुरू की जाएंगी। दिल्ली-बेंगलुरु के बीच वह ए-330 विमानों का इस्तेमाल कर सीटों की क्षमता बढ़ाएगी। 
 
साथ ही दिल्ली-भोपाल मार्ग पर भी बोइंग 737 विमान का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे उसकी क्षमता का विस्तार होगा। इस प्रकार मौजूदा समर शिड्यूल में उसकी दैनिक उड़ानों की संख्या बढ़कर 650 तक पहुंच जाएगी, जो देश और देश से बाहर के 65 गंतव्यों को जोड़ेगी। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें