Share bazaar News: घरेलू शेयर बाजारों सेंसेक्स और निफ्टी ने शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ कारोबार की शुरुआत की। भारत और अमेरिका (India and America) के इस वर्ष पारस्परिक रूप से लाभकारी महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते के पहले चरण को पूरा करने और 2030 तक वार्षिक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय करने पर सहमति जताए जाने के बाद घरेलू बाजारों में तेजी आई है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुरुआती कारोबार में 344.09 अंक चढ़कर 76,483.06 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी (NSE Nifty) 102.3 अंक की बढ़त के साथ 23,133.70 अंक पर रहा।ALSO READ: Share bazaar: शेयर बाजार में लौटी रौनक, Sensex 76385 अंक पर पहुंचा, Nifty भी चढ़ा
इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल टेक, इंफोसिस, आईटीसी, टेक महिंद्रा और मारुति के शेयर सबसे अधिक लाभ में रहे। अदाणी पोर्ट्स, जोमैटो, सन फार्मा और एनटीपीसी के शेयर नुकसान में रहे।
ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) 75.19 डॉलर प्रति बैरल पर और एफआईआई (FII) गुरुवार को बिकवाल रहे : अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 75.19 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) गुरुवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,789.91 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।(भाषा)