मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा कि हाइब्रीड प्रौद्योगिकी वाली छोटी कारों के विकास को कंपनी तथा उसकी मातृ कंपनी सुजुकी दोनों के लिए रुचि वाला क्षेत्र बताया। भार्गव ने कहा कि हम हरित प्रौद्योगिकी वाली छोटी कारों के बाजार का दोहन करना चाहते हैं, हालांकि टोयोटा जैसी बड़ी कंपनियां अभी बड़े वाहनों पर ध्यान दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि भारत में हाइब्रीड प्रौद्योगिकी वाली छोटी कार बनाना एक बुद्धिमानीभरा कदम होगा, क्योंकि अभी दुनिया में छोटी कारों या कम लागत वाली कारों के लिए कोई हाइब्रीड प्रौद्योगिकी नहीं है। मुझे लगता है कि इसका विकास किया जाना चाहिए। हम और सुजुकी इस पर काम कर रहे हैं, हालांकि भार्गव ने इस तरह का वाहन लाने के लिए कोई समयसीमा नहीं बताई।