मारुति की घरेलू बिक्री 14 फीसदी बढ़ी

गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (18:26 IST)
नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री में नवंबर में जोरदार उछाल दर्ज किया गया है। यह पिछले साल नवंबर के 1,29,599 से 14.1 प्रतिशत बढ़कर 1,26,220 इकाई पर पहुंच गई, हालांकि निर्यात 9.8 प्रतिशत घटकर 9,225 इकाई रह गया।
कंपनी ने गुरुवार को बताया कि घरेलू बाजार में यात्री कारों की बिक्री 8.1 प्रतिशत बढ़कर 96,767 इकाई तथा उपयोगी वाहनों की बिक्री 98.1 प्रतिशत की छलांग लगाकर 17,215 पर पहुंच गई। इनमें छोटी यात्री कारों (ऑल्टो और वैगन-आर) की बिक्री 8.1 प्रतिशत तथा कॉम्पैक्ट कारों स्विफ्ट, रिज, सेलेरियो, बलेनो और डिजायर की बिक्री 10.8 प्रतिशत बढ़ी है जबकि सुपर कॉम्पैक्ट कार डिजायर टूअर की बिक्री में 10.3 फीसदी तथा मिडसाइज श्रेणी में सियाज की बिक्री 1.4 प्रतिशत घटी है।
 
उपयोगी वाहनों जिप्सी, एर्टिगा, एस-क्रॉस और विटारा ब्रेजा की बिक्री लगभग दुगनी हो गई। यह पिछले साल नवंबर के 8,688 से बढ़कर 17,215 पर पहुंच गई, वहीं वैनों की बिक्री 1.6 प्रतिशत घटकर 12,238 इकाई रह गई। घरेलू बिक्री और निर्यात समेत कुल बिक्री 12.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 1,20,824 से बढ़कर 1,35,550 पर पहुंच गई। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें