मोदी सरकार ने बढ़ाया भारत के प्रति भरोसा- डीबीएस

शुक्रवार, 22 मई 2015 (12:13 IST)
सिंगापुर। भारत की नई सरकार ने देश के प्रति विश्वास बढ़ाया है और धारणा बेहतर हुई है। सिंगापुर के प्रमुख बैंकिंग समूह डीबीएस ने एक रिपोर्ट में कहा है कि इससे कुल मिलाकर व्यापार के लिए छवि अच्छी हुई है।

अपनी रिपोर्ट ‘इंडिया : टाइम टू डिलीवर’ शीर्षक से गुरुवार को जारी रिपोर्ट में डीबीएस बैंक ने हालांकि आगाह करते हुए कहा कि इस भरोसे को लंबे समय तक बनाए रखना आसान नहीं होगा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि बढ़नी चाहिए लेकिन उतनी तेजी से नहीं जितनी लोग उम्मीद कर रहे हैं। वास्तव में सब्सिडी युक्तिसंगत बनाने, न्यूनतम समर्थन मूल्य में थोड़ी वृद्धि तथा कालेधन पर अंकुश समेत कुछ सुधार उपायों से अल्पकाल में वृद्धि पर थोड़ा विराम लग सकता है। अर्थव्यवस्था में 9 से 10 प्रतिशत की वृद्धि संभवत: कुछ साल दूर है।

डीबीएस समूह ने कहा कि सुधारों की दिशा में कुछ जमीनी कार्य किए गए हैं लेकिन उनका क्रियान्वयन अभी भी बाकी है। डीबीएस भारत में भी काम कर रहा है और दक्षिण एशियाई देश को एक प्रमुख बाजार मानता है।

रिपोर्ट के अनुसार क्रियान्वयन को लेकर जोखिम है, लेकिन हम आशावादी हैं। सुधारों का नतीजा आने में समय लगता है। 1 साल पहले की तुलना में अर्थव्यवस्था बेहतर स्थिति में है। इसमें कहा गया है कि वृद्धि और सुधार के मामले में नतीजे सामने लाने को लेकर सरकार पर दबाव बढ़ रहा है।

पिछले 12 महीने में जो प्रमुख बदलाव दिखे हैं, उसमें भारत के प्रति धारणा में सुधार और फिर से भरोसा जागना शामिल हैं।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वैश्विक सहयोगियों के साथ मजबूत संबंध बनाने के प्रयासों से भारत के प्रति व्यापार के लिए बेहतर छवि बनी है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें