Paytm money ने Mutual Fund निवेशकों के लिए उठाया यह बड़ा कदम, 4.2 करोड़ लोगों को होगा फायदा

बुधवार, 20 फ़रवरी 2019 (07:25 IST)
नई दिल्ली। म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पेटीएम मनी ने कहा है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहक अब उसके प्लेटफॉर्म के जरिये म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।
 
पेटीएम मनी और पेटीएम पेमेंट्स बैंक वन97 कम्यूनिकेशंस लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनियां है। इसके जरिये कंपनी बैंक के 4.20 करोड़ से अधिक ग्राहकों को म्यूचुअल फंड में निवेश का अवसर प्रदान करेगी।
 
अब पेटीएम पेमेंट्स बैंक उपभोक्ता पेटीएम मनी पर अपने अकाउंट को प्राइमरी बैंक अकाउंट बना सकेंगे जो म्युचुअल फंड निवेश तथा रिडम्पशन के लिए उनकी डिफॉल्ट चॉइस रहेगी।
 
बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार गुप्ता ने कहा कि उनके बैंक का मिशन है प्रत्येक भारतीय के लिए बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं के वितरण को सुगम बनाना। पेटीएम मनी के साथ इस एकीकरण से ग्राहकों को म्यूचुअल फंड निवेश से परिचित कराना है और यह कदम वित्तीय समावेशन के बड़े लक्ष्य के अनुरूप है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी