इसके बाद बाजारों में नकदी किल्लत होने लगी। हालांकि सरकार के प्रयासों के बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगी, लेकिन फिर भी देश की जनता में एक डर-सा बैठ गया। नोटबंदी करने के पीछे यह तर्क दिया गया कि इससे कालाधन, आतंकवाद, भ्रष्टाचार खत्म होगा। अब सरकार की नोटबंदी के बाद आतंकवादी हमले और भ्रष्टाचार कितना खत्म हुआ यह तो आने वाला समय बताएगा, लेकिन नोटबंदी के बाद अफवाहों का बाजार जरूर गर्म हुआ।
ऐसी ही अफवाहें अब 1 रुपए और 2 रुपए के नोट को लेकर चल रही हैं। बाजार में 1 और 2 रुपए के नोट लेने से इंकार कर रहे हैं। हालांकि सरकार ने 1 रुपए और 2 रुपए के नोटों के लिए कोई आदेश नहीं दिया है, लेकिन नोटबंदी के बाद बने असमंजस के माहौल में दुकानदार ग्राहकों से 1 और 2 रुपए के नोटों से लेने से इंकार कर रहे हैं। हालांकि वैध मुद्रा को लेने से मना करना एक कानूनी अपराध है, लेकिन फिर भी अफवाहों के बाजार से लोगों को परेशानियां हो रही हैं।