कच्चे तेल के दाम घटने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राइस वॉर छिड़ गया है। भारत को इससे जल्द फायदा मिल सकता है। चूंकि क्रूड ऑइल के दाम 30 प्रतिशत के करीब तक गिर गए हैं, घरेलू बाजार में पेट्रोल के दाम 50 के आसपास पहुंच सकते हैं। फिलहाल देशभर में पेट्रोल के दाम 70 से 80 रुपए के आसपास हैं।